पांच साल में भी पानी नहीं दे सकी पांच करोड़ की टंकी

भोपा। जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी निर्माण के पांच वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सकी। पांच करोड़ रुपये खर्च के बावजूद ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र टंकी का संचालन शुरू कराने की मांग की है। पाइप लाइन बिछाने के कारण गांव के रास्ते भी खोद दिए गए। ग्रामीण दो वर्ष से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
कस्बा भोपा में 2016 में स्वच्छ पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से जल निगम ने पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराया था। इसी के साथ ही पूरे कस्बे में पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाईन भी बिछा दी गई थी जो गली मोहल्ले सहित लोगों के मकान तक है। पाइप लाइन बिछाते समय रास्तों को खोद दिया गया था। जिससे ग्रामीणों को अब तक भारी दिक्कत उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो पानी की टंकी चालू हुई और न ही खोदे गए रास्ते सही कराए गए। जल निगम द्वारा लगभग पांच करोड़ की लागत से तैयार टंकी का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिला। ग्रामीण उसके ऊपर गोबर के उपले बना रहे हैं।


प्रधान के पति इजहार अहमद ने बताया कि कई बार जल निगम के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। हाल ही में इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है लेकिन इसके बाद भी टंकी को चालू नहीं किया जा सका।
जल निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जिस ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया गया है उससे वार्ता कर जल्दी ही काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य पाइप लाइन बिछाई जानी बाकी है। अन्य सब कार्य एकदम ठीक है। संभावना है कि जून माह तक इसको चालू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने जल निगम से मांग की है कि गांव में पेयजल सप्लाई शीघ्र शुरू कराया जाए।