दौड़ में प्रतिभा ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में दो दिवसीय खेलकूद का समापन हो गया।
महिला वर्ग की सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय एवं भारती चौहान तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग में अरशद प्रथम, मोहम्मद फुरकान द्वितीय एवं अंकित सैनी तृतीय, बाधा दौड़ में प्रतिभा, आस्था शर्मा एवं शबाना क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में अजय शर्मा ने विशाल शर्मा को हराकर कॉलेज ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता। क्रिकेट में बीफार्म चतुर्थ वर्ष चैंपियन रहा। वॉलीबाल में बीफार्मा तृतीय वर्ष, कैरम में पीयूष कुमार, बैडमिंटन डबल महिला वर्ग में प्रतीक्षा त्यागी और आस्था शर्मा, पुरुष वर्ग में ऋतिक शर्मा और धनंजय, बाधा दौड़ पुरुष वर्ग में अरशद प्रथम स्थान पर रहे। रस्सा खींच पुरुष वर्ग में बीफार्मा प्रथम, महिला वर्ग में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष, महिला लंबी कूद में प्रतिभा, पुरुष वर्ग में अरशद हुसैन ने प्रथम स्थान पाया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के निदेशक डा. अरविंद कुमार ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा की। डा. सिद्धार्थ शर्मा, मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, प्रवक्ता डॉ. क्षितिज अग्रवाल, प्रवीण कुमार, हरेंद्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी गौतम, राबिया प्रवीण, शुभांगी का सहयोग रहा।