8.45 करोड़ के 117 कामों को मिली स्वीकृति

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के 14वें वित्त के 8.45 करोड़ रुपये के कार्यों को डीएम ने स्वीकृति दे दी है। इस सूची में 117 कार्य शामिल हैं। इनमें निर्माण समेत सफाई व्यवस्था, जलकल समेत अन्य कई कार्य कराए जाने हैं।
नगर पालिका के पास उपलब्ध 8.45 करोड़ की धनराशि से होने वाले कार्यों को स्वीकृति देने के कई दिन पूर्व 14वें वित्त की समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में डीएम की नाराजगी के चलते प्रस्तावों पर मोहर नहीं लग पाई थी। अमर उजाला ने 25 फरवरी के अंक में 14वें वित्त के 8.45 करोड़ के प्रस्ताव अधर में लटके शीर्षक से पेज दो पर समाचार प्रकाशित किया था। अमर उजाला अभियान के तहत 14वें वित्त की राशि के प्रस्तावों को लेकर चल रही उठापटक का मामला भी दो मार्च के अंक में प्रमुखता से उठाया गया। सोमवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने 8.45 करोड़ के प्रस्तावित कार्यों को हरी झंडी दे दी। यह राशि 31 मार्च से पहले खर्च होनी है। सभासद राजीव शर्मा ने 14वें वित्त से होने वाले कार्यों के टेंडर शीघ्र जारी कराने1 की मांग की है।
कार्य में सुस्ती पर चेयरपर्सन ने जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। 14वें वित्त की 3.95 करोड़ रुपये की राशि से होने वाले कार्यों के टेंडर स्वीकृति में सुस्ती पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ व सहायक अभियंता निर्माण को पत्र लिखकर कहा है कि धनराशि को 31 मार्च तक खर्च किया जाना है। इसके बावजूद टेंडर की स्वीकृति, अनुबंध एवं कार्यादेश में विलंब किया जा रहा है। उन्होंने तीन मार्च को सभी पत्रावलियों की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि ठेकेदार को कार्य स्थल पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दें, ताकि कार्य का निरीक्षण आसानी से किया जा सके। काम शुरू होने से एक दिन पहले उन्हें सूचना अवश्य दें।