कानपुर हिंसा: तमंचों से 48, लाइसेंसी असलहों से चली थीं सात गोलियां, पुलिस ने 16 राउंड की थी फायरिंग

कानपुर में सीएए(नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में बाबूपुरवा में हुई हिंसा के मामले में मौके से मिले कारतूस के 66 खोखों की जांच में पता चला है कि 48 गोलियां तमंचों से चलाई गईं थीं। वहीं, मौके से 30 बोर के सात खोखे बरामद हुए थे। जिससे साफ है कि लाइसेंसी असलहों से सात गोलियां दागी गईं थीं।   

20 दिसंबर को बाबूपुरवा में सीएए के विरोध में भारी हिंसा हुई थी। तीन लोगों की गोली लगने से जान चली गई थी और दस लोग घायल हो गए थे। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। एसआईटी के विवेचक इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने 312 बोर के 23, 315 बोर के 25, 30 बोर के सात और 9एमएम के 11 खोखे बरामद किए थे।